– फैडरेशन को तोडना चाह रहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 

– एक साथ बैठक न कर अलग-अलग आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करने के लिए भेज रहा लेटर 

– आरडब्ल्यूए ने किया विरोध, बैठक का बहिष्कार

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण फैडरेशन आफ आरडब्ल्यूए को तोडने की रणनीति बना रहा है। फैडरेशन लगातार मांग कर रहा है कि सभी आरडब्ल्यूए के साथ एक बैठक हो। यह बैठक दो-तीन माह में एक बार हो। प्राधिकरण ने फैडरेशन को तोडने की रणनीति बना ली है। विभिन्न सेक्टर लेटर भेजकर अलग-अलग बैठक करने की रणनीति बनाई जा रही है। एक-दो आरडब्ल्यूए को तोडने में सफल भी हो गया। अब आरडब्ल्यूए विरोध कर रही है। बैठक के लिए प्राधिकरण की तरपफ से जो लेटर भेजा जा रहा है, आरडब्ल्यूए बैठक करने से मना करने लगी है। सेक्टर पी थ्री, पी फोर, सेक्टर 37 सहित अन्य आरडब्ल्यूए के सदस्य बैठक का बहिष्कार कर चुके हैं।

 

मंत्री तक पहुंच चुका है मामला 

प्राधिकरण व पफैडरेशन के बीच खिंची तलवार का मामला जिले के प्रभारी मंत्री कुंअर ब्रजेश सिंह तक पहुंच चुका है। फैडरेशन ने उन्हें मामले से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा था। फैडरेशन के महासचिव दीपक भाटी का कहना है कि पूर्व में हर दो-तीन माह में बैठक होती थी। नए अधिकारी लोगों से जुड उनकी समस्या हल नहीं करना चाह रहे हैं, इस कारण बैठक नहीं करते हैं। उनका कहना है कि विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सभी आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ बैठक नहीं होती है।

 

Tags : #GNIDA #RWA