– ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कासना में बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में चल रहा धरना

– अनशन पर बैठी सविता शर्मा को पुलिस ने भेज दिया जेल

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कासना गांव के पास कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि प्लांट के लिए पूर्व में जो जगह चयनित हुई थी, वहां पर पचास लाख का काम कराने के बाद नई जगह पर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जिस स्थान पर निर्माण किया जा रहा है वह जमीन किसानों के नाम दर्ज है। किसानों ने जमीन का मुआवजा भी नहीं लिया है। अनशन स्थल पर ग्रामीणों व महिलाओं की भीड़ बढ़ती जा रही थी। इस बीच पुलिस ने सविता शर्मा को जेल भेज दिया। विरोध में अनशल स्थल पर लोगों की और अधिक भीड़ जुट गई। कई संगठनों के द्वारा भी अनशन को समर्थन दिया जा रहा है। 

 

भजन गाकर मनाई जन्माष्टमी 

प्राधिकरण के अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। काम कई दिनों से बंद पड़ा है। सुरक्षा को देखते हुए समय-समय पर पुलिस भी दौरा करती रहती है। अधिकारियों को उम्मीद थी जन्माष्टमी पर लोग अपने-अपने घर चले जाएंगे, लेकिन लोगों ने कान्हा को वहीं पर रखकर भजन शुरू कर दिया। शाम होते-होते काफी लोग जुट गए। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण अधिकारियों ने कुछ लोगों के दबाव में नई जगह पर प्लांट बनाने का निर्णय लिया है। प्लांट के लिए पूर्व में जो जगह चयनित की गई थी निर्माण वहीं पर होना चाहिए।

 

Tags : #GNIDA #PROTEST