– पीड़ित की तहरीर पर दादरी कोतवाली में दर्ज हुई मामले की रिपोर्ट
– सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा कराई गई रकम बाद में आरोपितों ने हड़प ली
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : अलीगढ़ में जमीन दिखाकर ग्रेटर नोएडा के युवक से 11 लाख रूपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामले की रिपोर्ट दादरी कोतवाली में दर्ज की गई है। आरोप है कि सिक्योरिटी मनी के रूप में आरोपितों ने पहले रकम जमा कराई और बाद में उसी को हड़प लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एजेंट बनाकर की ठगी
मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले मनीष कुमार शर्मा वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रहते है। उनकी मुलाकात डाक्टर निर्भय कुमार से हुई थी। निर्भय ने कहा कि वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं। जनपद अलीगढ़ में उन्होंने काफी जमीन खरीदी है। यदि आप जमीन बेचोगे तो कमीशन मिलेगा। इसका एक समझौता पत्र बनवाया गया। इसकी एवज में 11 लाख रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी के रूप में आरोपित ने मनीष से जमा करवा लिए। आरोप है कि ठगी में कई अन्य लोग भी शामिल है।
जान से मारने की धमकी
आरोप है कि आरोपितों से रकम वापस मांगने पर उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Tags : #NoidaPolice #Fraud