– विशेष रूप से सेक्टर के एच ब्लाक के घरों में आ रहा बदबूदार पानी

– शिकायत के बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान

– बीटा एक सेक्टर में भी हो रही है गंदे पानी की आपूर्ति

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : अल्फा दो सेक्टर के एच ब्लाक में पिछले कुछ दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। पानी में बहुत ज्यादा बदबू भी है। इस कारण लोग खरीद कर पानी पीने को विवश हैं। पानी पीने से कुछ लोग बीमार भी हुए हैं। ब्लाक से लगातार आने वाली शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। जांच के बाद पाइप लाइन को सही करने का काम शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ बीटा एक सेक्टर में भी गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। पानी में बालू व मिट्रटी आ रही है। जांच के दौरान पाया गया है कि कुछ स्थान पर गंगाजल सप्लाई की पाइप लाइन में लीकेज है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि लीकेज को सही करने का काम शुरू हो गया है। 

 

कई दिन से हो रही गंदे पानी की आपूर्ति 

सेक्टर में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया, बाद में एक-एक कर लोगों ने प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई। प्राधिकरण ने सेक्टर में टीम भेज कर काम शु रू करा दिया है। जांच के दौरान कई जगह पर पानी की पाइन लाइन में लीकेज मिला है। सभी जगहों पर कर्मचारी लगातार लीकेज को सही कराया जा रहा है। 

 

कुछ लोग हुए हैं बीमार 

सेक्टर में काफी लोग सप्लाई वाले पानी का उपयोग खाना बनाने के साथ ही पीने के लिए भी करते हैं। पिछले कुछ दिनों से गंदा पानी आने से कई लोग बीमार हुए हैं। उन्हें पेट संबंधी परेशानी हुई। सेक्टर के लोगों में गंदा पानी आने की चर्चा शु रू हो गई। डर के कारण लोगों ने सप्लाई वाले पानी का खाने-पीने में उपयोग बंद कर दिया है। लोगों के द्वारा पिछले कुछ दिन से पानी खरीदकर मंगाया जा रहा है।

 

Tags : #GNIDA #WATER #PROBLEM