-दादरी के धूम मानिकपुर गांव में है भूदान समिति कि जमीन

-कालोनाइजर व भू माफिया कर रहे थे अवैध कब्जा

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः दादरी में संत विनोबा भावे भूदान समिति की लगभग 225 बीघा जमीन पर कालोनाइजर व भू माफिया के द्वारा कब्जा किया जा रहा था। इतने बड़े स्तर पर हो रहे कब्जे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने पत्र लिखकर जमीन पर किए जा रहे कब्जे की जानकारी डीएम मनीष कुमार वर्मा को दी गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने एडीएम प्रशासन को जमीन से शत प्रतिशत कब्जा हटवाने का निर्देश दिया है। 

 

कब्जा कर अवैध कालोनी काटने की थी तैयारी

दादरी तहसील में अवैध कालोनी काटने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। विभिन्न गांव में कई कालोनी काटी जा चुकी है। धूममानिकपुर गांव में संत विनोबा भावे भूदान समिति की 225 बीघा जमीन है। कालोनाइजर व भू मापिफया की नजर इस जमीन पर पड़ गई थी। जमीन पर कब्जा कर कालोनी काटने का खेल शुरू हो गया था। जानकारी मिलने पर के बाद श्रीचंद शर्मा ने डीएम को पत्र लिखकर सूचना दी थी।

 

डीएम ने यह दिया आदेश

जमीन पर से कब्जा हटवाने के लिए डीएम ने एडीएम प्रशासन को नोडल अधिकारी नामित किया है। आदेश दिया है कि एसडीएम दादरी के साथ उक्त भूमि पर से 100 प्रतिशत कब्जा हटाया जाए। साथ ही आदेश दिया है कि भूमि पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगाया जाए। जिससे आने वाले समय में जमीन का उपयोग सरकारी कार्य में किया जा सके।

 

Tags: #greaternoida #dadri #dmgautambudhnagar