-सोसायटी के लोगों ने अध्यक्ष को भेजा नोटिस
-22 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव पास करने की तैयारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्सवुड सोसायटी के लोगों ने एओए अध्यक्ष पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अध्यक्ष के द्वारा पिछले कुछ समय से सारे निर्णय अपनी मनमर्जी से लिए जा रहे हैं। नियम के तहत कमेटी के सात सदस्यों से साइन करा सलाह नहीं ली जा रही है। इससे सोसायटी के लोगों में अध्यक्ष के प्रति नाराजगी व्याप्त हो गई है। 22 सितंबर को होने वाली बैठक में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करने की तैयारी है। सोसायटी निवासी अंशुल पांडे व अन्य ने बताया कि एओए के अध्यक्ष दिलीप कुमार हैं। उनके द्वारा जनरल सेकेट्री व कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर अपनी मनमर्जी से निर्णय लिया जा रहा है। जारी किए गए नोटिस की कापी कोर्ट रिसीवर को भी दी गई है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि नियम के तहत कोई भी निर्णय लेने में दस में से सात मेंबर की अनुमति आवश्यक है। अध्यक्ष सिर्फ अपनी मनमर्जी से निर्णय ले रहे है। उनके द्वारा लिए जाने वाले निर्णय से सोसायटी के अधिकतर लोग नाराज हैं। सभी ने मिलकर 22 सितंबर को सोसायटी में बैठक की योजना बनाई गई है। जिसमें अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होगा।
Tags: #greaternoidawest #society #amrapalibulider