-लापरवाही के चलते नहीं हो पाया मैच, स्टेडियम में इंतजाम नाकाफी 

-मैच होने के आसार हुए कम, इंटरनेशनल मैच की भविष्य में मेजबानी मिलने का खतरा 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंटरनेशनल मैच में टेबल फैन से पिच सुखाने की कला यदि किसी को देखनी हो तो वह ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम आ सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच अव्यवस्था के भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अव्यवस्था को देखकर इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भविष्य में कभी ग्रेटर नोएडा आने से मना कर दिया है। ऐसे में भचिष्य में ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल मैचे नहीं होने का खतरा सामने आ गया है। 

 

इंतजार करती रह गई टीमें 

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 9 सितंबर को शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए इंतजार ही करती रह गई है। पहला दिन बिना टॉस के ही खराब हो गया, दूसरे दिन का खेल भी नहीं होने की संभावना है। बीसीसीआई ने अफगानिस्तान को टेस्ट की मेजबानी के लिए ये स्टेडियम सौंपा था, जहां के इंतजाम देख अफगानिस्तान के कोच और अधिकारी भड़क उठे हैं। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में जल निकासी, गीली आउटफील्ड और दयनीय सुविधाओं की शिकायतें देखने को मिल रही है।

 

प्रैक्टिस सेशन भी हुआ प्रभावित

मैच ही नहीं बल्कि दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन भी प्रभावित हो गया है। न्यूजीलैंड एक भी प्रैक्टिस सेशन ठीक से पूरा नहीं कर पाया था। सोमवार  रात हलकी बूंदाबादी देखने को मिली, लेकिन दिन में मौसम साफ रहा, इसके बावजूद पूरे दिन मुकाबला नहीं हो सका। शाम के समय बारिश हुई, लेकिन पूरा रात मौसम ठीक रहा। इसके बावजूद मंगलवार को दूसरे दिन का खेल अभी तक शुरू नहीं हो सका है। अंपायर्स ने पूरे दिन में 6 बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन मिड ऑन और मिड विकेट गीला था। 30 गज दायरे के अंदज भी कई पैच नजर आए। अनुभवहीन मैदानकर्मी सारा दिन संघर्ष करते नजर आए। यहां एक भी बीसीसीआई पैनल का पिच क्यूरेट नहीं है। 

 

कोच दिखे नाखुश

स्टेडियम के इंतजाम देख अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट भी नाखुश नजर आए। सुपर सोपर्स का प्रयोग लगभग एक बजे दिखाया गया। ऐसी ढीली व्यवस्था देख अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट की नाराजगी साफ दिखी। 

 

सारी व्यवस्था है ढीली

मैदान में बिजली, पानी समेत अन्य व्यवस्थाएं भी ढीली नजर है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने यह देख कहा कि बहुत गड़बड़ी है, अब हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे। खिलाड़ी भी यहां की सुविधाओं से नाखुश हैं।

 

Tags: #greaternoida #greaternoidaauthority