-अक्टूबर 2023 के बाद ईवी खरीदने वाले आएंगे पात्र के दायरे में  

-समय से आवेदन करने वालों को ही मिलेगी सुविधा

 

द न्यूज गली, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वाले लोगों के लिए नई स्कीम लांच की है। इसके तहत ईवी खरीदने वाले लोगों को 20 लाख तक की सब्सिडी मिल सकेगी। इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन परिवहन विभाग के आनलाइन पोर्टल पर होगा। जो वाहन स्वामी आवेदन करेंगे सब्सिडी का लाभ सिर्फ उनको ही मिलेगा। 

 

50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ

सब्सिडी का लाभ 50 हजार से अधिक वाहन स्वामियों को मिलेगा। इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी लेने के लिए उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। सब्सिडी केवल एक ही वाहन पर दी जाएगी। सब्सिडी अधिकतम दस दो पहिया या चार पहिया की खरीद पर और अधिकतम पांच ई-बस या ई-गुड्स कैरियर खरीदने पर दी जाएगी। जुलाई में शासन ने ईवी खरीदने वालों को सब्सिडी देने के लिए आदेश जारी किया, अब पोर्टल फिर से खोला गया है। इससे लोगों को लाभ होने की उम्मीद है। 

 

दोपहिया वाहनों पर 5 हजार 

दोपहिया वाहनों पर 5000 रुपये और चार पहिया वाहनों पर 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। ई-बस और ई-गुड्स कैरियर पर भी सब्सिडी का प्रावधान है। अभी आवेदन करें और सब्सिडी का लाभ उठाएं, यदि आवेदन नहीं किया तो इसका लाभ नहीं मिलेगा।

 

 

Tags: #lucknow #ev #upgovt