-जांच के दौरान कालेज में मानकों पर खरी मिली सभी सुविधाएं
-जांच के बाद टीम ने ईशान कालेज को दिया आइएसओ प्रमाण पत्र
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नालेज पार्क स्थित इशान कालेज के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है। आइएसओ की टीम ने पांच दिन तक कालेज में की जांच के बाद कालेज को आइएसओ प्रमाण पत्र जारी किया है। खास बात है कि एक साथ ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, ईशान इंस्टीट्रयूट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी, ईशान इंस्टीट्रयूट आफ ला और ईशान इंस्टीट्रयूट आपफ फार्मेसी को एक साथ आइएसओ प्रमाण पत्र मिला है।
कालेज में विश्व स्तरीय मिली सभी सुविधाएं
आइएसओ की टीम पिछले पांच दिन से कालेज में एक-एक सुविधाओं की जांच कर रही थी। जांच में टीम ने पाया कि कालेज में प्रक्रति संरक्षण, बिजली की बचत, कूड़े का उचित प्रबंधन, शिक्षा की अच्छी गुणवत्ता व अन्य चीजें मानकों पर पूरी तरह से खरी पाई गई। इसे देखते हुए टीम ने कालेज को आइएसओ मैनेेजमेंट सिस्टम, आइएसओ इनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम व आइएसओ एनर्जी मैंनेजमेंट सिस्टम का प्रमाण पत्र दिया गया। आइएसओ टीम ने कालेज में शिक्षा की गुणवत्ता को भी सराहा। कालेज के चेयरमैन डाक्टर डीके गर्ग ने बताया कि कालेज में शुरू से सभी सुविधाएं शिक्षा के विश्वस्तरीय मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई थी। जिसका पफायदा कालेज के सभी छात्रों को मिलता है।
#ishan #education #ishan college #iso #isocertified
