द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित ईशान कालेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में छात्रों के साथ ही कालेज के स्‍टाफ ने भी हिस्‍सा लिया। अभियान के अन्तर्गत नुक्कड नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्लास्टिक का प्रयोग नही करने हेतु विद्यार्थियों ने शपथ ली। साथ ही लोगों से भी अपील की कि प्‍लास्टिक का उपयोग कम करें। अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने झाडू लगाई तथा कालेज में स्थित रि-साईकल कचरा मशीन द्वारा कचरें को समाप्त किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाक्‍टर डीके गर्ग ने सफाई कर्मीयों को शाल (अंगवस्त्र) भेंट कर सम्मानित किया। कहा की सफाईकर्मी देश की रीढ की हड्डी हैं जो हमारी विषाणुओं और जीवाणुओं से रक्षा करते हैं। इनके प्रति भाई-चारा तथा प्रेम-भाव से बर्ताव करना चाहिए। अछूत वो लोग हैं जो गंदगी फैलाते हैं।

 

Tags: #greaternoida #education