-पूरे प्रदेश में 721 पुलों की हुई जांच, असुरक्षित पुलों को तोड़कर बनाए जाएंगे नए पुल
-नए पुल बनाने के लिए 245 करोड़ की धनराशि होगी जारी
द न्यूज गली, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता की सुरक्षा के लिए बड़ी पहल की है। बिहार की तरह यूपी में कोई पुल हादसा न हो, इसलिए सरकार ने पूरे प्रदेश के 721 पुलों की जांच कराई है। 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रदेश के 721 पुलों की जांच में 68 पुल असुरक्षित पाएं गए है। इनके स्थान पर नए पुल बनाने की तैयारी लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने शुरू कर दी है। इनके निर्माण पर 245 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही नए पुलों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
उत्तर प्रदेश में 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पुलों की जांच के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों दिए थे। लोक निर्माण विभाग ने जुलाई माह में 50 वर्ष पुराने सभी पुलों की जांच करवाई थी। जांच में 68 पुलों को यातायात के लिए असुरक्षित पाया गया था।
इन जिलों में है असुरक्षित पुल
कानपुर में 10, सहारनपुर में छह, उन्नाव में चार, सोनभद्र, गाजीपुर, अमेठी व सीतापुर तथा झांसी में तीन-तीन पुल असुरक्षित पाए गए थे। वहीं प्रयागराज, आजमगढ़,सुलतानपुर, खीरी, हरदोई व जालौन तथा लखनऊ के दो-दो पुल भी जर्जर अवस्था में मिले हैं। सभी पुलों को जल्द ही दोबारा नए सिरे से बनाया जाएगा।
Tags: #lucknow #upgovt