-ग्रेटर नोएडा व आस-पास के छात्रों को लाभ मिलेगा

-सरकारी कालेज में पांच हजार व निजी में छह हजार सीटें

 

द न्यूज गली, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले छात्रों को योगी सरकार ने तोहफा दिया है। राजकीय मेडिकल काॅलेज आगरा में 72 व राजकीय मेडिकल काॅलेज मेरठ में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाई गई हैं। इससे ग्रेटर नोएडा व आस-पास के छात्रों को लाभ मिलेगा। इसी तरह प्रदेश सरकार ने सरकारी मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की कुल 1322 सीटें बढ़ाई है। पूरे प्रदेश में सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों को मिला लिया तो कुल एमबीबीएस की कुल सीटें अब 11,200 हो गई हैं।

 

सरकारी कालेज में पांच हजार व निजी में छह हजार सीटें

सरकारी मेडिकल कालेजों में 5,150 और निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 6,050 सीटें हो गई हैं। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने बीती चार जुलाई को इस साल शुरू होने वाले सभी 13 स्वशासी राज्य मेडिकल कालेजों को मान्यता देने से मना किया था। ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ गई थी। 

 

मुख्यमंत्री के हस्ताक्षेप के बाद हुआ समाधान 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में हस्तक्षेप कर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से वार्ता की और फिर से मान्यता के लिए अपील कराई गई। कमियों को पूरा कर विभाग की ओर से अपील की गई तो पहले चरण में बिजनौर, बुलंदरशहर, पीलीभीत, सुलतानपुर व कुशीनगर में एमबीबीएस की 100-100 सीटों व कानपुर देहात व ललितपुर में एमबीबीएस की 50-50 सीटों पर मान्यता मिली। 

 

दो बार की गई अपील 

विभाग ने बाकी बचे सरकारी मेडिकल कालेजों को मान्यता देने के लिए फिर बीते छह अगस्त को एनएमसी में अपील की और 22 अगस्त को इस अपील पर सुनवाई हुई। मंगलवार को आखिरकार बचे पांच नए सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने की मान्यता और दो मेडिकल कालेजों में सीट बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब कुल 12 नए स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज के संचालन का रास्ता साफ हो गया।

 

निजी काॅलेजों में भी बढ़ी सीट

सरकारी के साथ-साथ दो निजी मेडिकल कालेजों में 150 व सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) माडल के मेडिकल कालेजों में 350 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में वर्तमान सत्र में एमबीबीएस की 1,822 सीटें प्रदेश में बढ़ाई गई हैं। अब सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 11,200 सीटें हो गई हैं। सरकारी मेडिकल कालेजों में 5,150 और निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 6,050 सीटें हो गई हैं। इसका लाभी छात्रों को होगा।

 

Tags: #lucknow #mbbs