-इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने उठाया मुददा
-उद्यमियों ने कहा फ्री होल्ड से सरकार को होगा फायदा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रदेश के औद्योगिक विकास में तेजी लाने व एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लिए लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में सशर्त बदलाव की मांग की है। उद्यमियों ने सूरजपुर आइआइए के कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर लीज होल्ड भूमि के फ्री होल्ड होने पर सरकार व उद्यमियों को होने वाले लाभ्ज्ञ के बारे में जानकारी दी। उद्यमियों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि शर्तों के साथ नियम में बदलाव किया जाए। इस अवसर पर आइआइए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, सचिव सरबजीत सिंह, विशारद गौतम, विपिन महाना, जीतेन्द्र राणा ,विजय गोयल, जगदीश अधाना, प्रदीप जैन, प्रदीप शर्मा, गौरव मिंडा, सहित अन्य लोग मौजूद थें
सिर्फ इंडस्ट्री चलेगी
उद्यमियों ने कहा कि लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड में बदलने से सरकार के साथ ही उद्यमियों को भी फायदा होगा। लीज होल्ड भूमि पर महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अनुमति प्राप्त करने पर विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस कारण तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अनुमति लेने के लिए विभागों में जाने पर भ्रष्टाचार का भी शिकार होना पड़ता है।
सरकार होगा यह फायदा
उद्यमियों का कहना है कि यदि सरकार ने लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदल दिया तो सरकार को तमाम फायदे होंगे। प्रशासनिक परेशानियां कम होने से उद्यमियों के समय की बचत होगी और औद्योगिक विकास तेज होगा। सकल घरेलू उत्पाद व राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी जिससे सरकार का एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी शीघ्र पूरा होगा। फ्री होल्ड भूमि पर नए औद्योगिक निवेश के अवसर पैदा होंगे। नए रोजगार पैदा होंगे, रोजगार के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने पर सरकार को जो राजस्व मिलेगा, उससे सरकार नए औद्योगिक क्षेत्र बना सकेगी।
Tags: #greaternoida #iia