-कलक्‍ट्रेट में उद्योग बंधू की बैठक

-समस्‍या निस्‍तारण की बजाए मिलता है सिर्फ आश्‍वासन

 

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडाशासन के निर्देश पर होने वाली उद्योग बंधू की बैठक सिर्फ कागजी होती जा रही है। बैठक में आकर उम्‍मीद के साथ उद्यमियों के द्वारा जो समस्‍याएं रखी जाती हैं उनका समाधान सिर्फ आश्‍वासनों तक ही सीमित होता जा रहा है। उद्यमियों का कहना है कि बैठक सिर्फ खानापूर्ति हो गई है। लगभग दो वर्ष पूर्व हुई बैठक में जो समस्‍याएं गिनाई गई थीं, उनका समाधान आज तक नहीं हो पाया है। ऐसे में उद्योग बंधू की बैठक से धीरे-धीरे उद्यमी किनारा करने लगे हैं। बैठक सिर्फ कागजी कार्रवाई पूरी करने तक ही सीमित है। 

 

उद्यमियों ने गिनाई यह समस्‍याएं 

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। विभिन्‍न उद्यमी संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने जलभराव, विद्युत कटौती, ट्रैफिक जाम, ईएसआई0 अस्पताल का निर्माण, टूटी सड़कें, अतिक्रमण सहित अन्‍य समस्याओं को एक बार दोबारा से अधिकारियों के सामने रखीं। पूर्व की भांत‍ि समस्‍याओं के जल्‍द निस्‍तारण का आश्‍वासन दिया गया। 

 

नहीं आते हैं अधिकारी 

उद्यमियों का कहना है कि टूटी सड़क, बिजली कटौती, सीवर लाइन, जगह-जगह अतिक्रमण सहित अन्‍य समस्‍याओं को लगातार अधिकारियों के सामने रखा जाता है, किसी भी समस्‍या का समाधान नहीं होता है। जि‍सका प्रमुख कारण है कि‍ बैठक में सभी विभागों से वरिष्‍ठ अधिकारी आते ही नहीं हैं। नीचे के स्‍तर के कर्मचारियों को भेजकर खानापूर्ति कर दी जाती है। ऐसे में उद्यमी समस्‍याओं के साथ काम करने को विवश हैं।

 

Tags: #greaternoida