-कालेज ने प्रबंधन, इंजीनियरिंग व फार्मेसी में बनाई जगह

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नेशनल इंस्टीट्रयूट रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा की गई। नालेज पार्क स्थित एनआइईटी कालेज ने प्रबंधन, इंजीनियरिंग व फार्मेसी श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जगह बनाई है। जिसका कालेज में पढ़ाई की अच्छी गुणवत्ता है। इससे कालेज प्रबंधन के साथ ही छात्रों में भी खुशी है। 

 

कालेज ने तीन श्रेणियों में बनाई जगह

एनआइआरएफ रैंकिंग की घोषणा शिक्षा मंत्रालय के द्वारा हर वर्ष की जाती है। घोषणा अलग-अलग श्रेणियों में की जाती है। जिसमें देश भर के कालेज शामिल होते हैं। रैंकिंग में 2781 कालेज शामिल हुए थे। कालेज में उपलब्ध शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर कालेजों को रैंकिंग दी जाती है। एनआइआरएफ रैंकिंग में एनआइईटी कालेज का प्रदर्शन पिछले कई वर्ष से जारी है। इस वर्ष जारी रैंकिंग में कालेजने तीन श्रेणी प्रबंधन, इंजीनियरिंग व फार्मेसी में जगह बनाई हैै। ओवरआल श्रेणी में एनआइईटी कालेज ने 150-200 आल इंडिया रैंक बैंड में जगह बनाई है। पफार्मेसी प्रोग्राम में कालेज ने शानदान प्रदर्शन किया। इस श्रेणी में देश के 467 कालेजों ने हिस्सा लिया था, एनआइईटी ने इसमें 40 वां स्थान प्राप्त किया। इंजीनियरिंग श्रेणी में कालेज ने अपनी गुणवत्ता बनाए रखी। 1463 संस्थानों में आल इंडिया 101-150 रैंक बैंड में स्थान प्राप्त किया। 

 

सामूहिक प्रयास से मिली सफलता

एनआइईटी के प्रबंध निदेशक डाक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि टीम वर्क ने इस उपलब्धि को संभव बनाया। आने वाले वर्षों में रैंकिंग में और सुधार होगा। संस्थान के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा ने कालेज स्टाफ व छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनआइआरएफ रैंकिंग के शीर्ष स्थान में आना गुणवत्ता के मानकों का प्रतीक है। भविष्य में ओर बड़ी उपलब्धि हासिल करने की आशा है।

 

Tags : #NIET #NIRF