– एनपीसीएल की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट, डाटा विश्लेषण से पकड़ी गई चोरी
– वैध कनेक्शन की आड़ में सुत्याना गांव में बड़े स्तर पर हो रही थी चोरी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : एनपीसीएल ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए हाईटेक तकनीक डाटा विश्लेषण का सहारा लिया। इससे करीब एक करोड़ की बिजली चोरी पकड़ में आई है। ऐसे 56 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वैध कनेक्शन की आड़ में सुत्याना गांव में बड़े स्तर पर बिजली चोरी की जा रही थी। 200 कमरों व 20 दुकानों में जुगाड़ तरीके से बिजली चोरी हो रही थी। डाटा विश्लेषण कर शातिरों की यह चोरी पकड़ ली गई है। डिमांड से ज्यादा बिजली इस्तेमाल होने पर एनपीसीएल डाटा विश्लेषण का तरीका अपनाता है।
65 किलोवाट की हो रही थी चोरी
सुत्याना गांव में जिस मकान में बिजली चोरी पकड़ी गई है वहां कम किलोवाट का कनेक्शन लगाया गया था। यहां इससे अधिक बिजली का प्रयोग किया जा रहा था। जांच में पता चला कि 65 किलोवाट अतिरिक्त बिजली की चोरी की जा रही थी। इस आधार पर मामले में केस दर्ज किया गया है। चोरी की बिजली कमरों व दुकानों में सप्लाई हो रही थी।
मायचा व अन्य गांवों में भी पकड़ी गई चोरी
मायचा गांव में 28 किलोवाट, कासना, सूरजपुर, मुबारकपुर, देवला व रामपुर गांव में भी 246 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इतना ही नहीं प्राधिकरण द्वारा आवंटित किए गए एलआइजी फ्लैट ओमिक्रोन में भी चार लोगों को चोरी से बिजली चलाते हुए पकड़ा गया है।
Tags : #NPCL #ELECTRICITY