– बिसरख व सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई 

– बृहस्पतिवार को पूरे दिन यात्रियों को हुई दिक्कत 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ओला उबर चालक व यात्रियों को परेशान कर हड़ताल के लिए उकसाने वाले 25 उपद्रवियों को बिसरख व सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। सभी आरोपित टैक्सी को रोककर टैक्सी चालकों को परेशान कर रहे थे।

 

यात्रियों को हुई दिक्कत

आनलाइन ऐप ओला व उबर के चालक को ज्यादा कमीशन की बात कहकर भड़काने वाले उपद्रवियों के उपद्रव के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। उपद्रवी रास्ते में बीच राइड के दौरान यात्री को कैब से उतार दे रहे थे। इसकी शिकायत पुलिस के पास पहुंची, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। 

 

इनकी हुई गिरफ्तारी 

आलोक निवासी सिंडोस थाना सहसो जिला इटावा, पवन सिंह निवासी नन्द पुर वैरामई थाना सकीड जिला एटा, इस्पाक निवासी मोहन नगला निवैहरा सर्वतपुर थाना उघैती बदांयू, मोहित निवासी मेमनी थाना सिकन्दरपुर कासंगज, नबाब निवासी फरीनगर थाना सोरा जिला कासंगज, सन्दीप निवासी मामूरगंज थाना कासगंज जिला कासंगज,  आकाश राणा निवासी चामुण्डा देवी मंदिर के पास ईकोटेक 3, दीपक  निवासी दोकेली थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस, ऋषभ कुमार गांव  कच्छपुरा थाना एलोव जिला मैनपुरी, सत्यनारायण यादव निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना इटावा, आकाश निवासी बरखिरिया थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद, विकास निवासी वांगला टूनी पोखरा थाना सन्धी खरका जिला अरगा खाची राज्य लुम्बिनी, नेपाल, ह्रदेश निवासी ग्राम ओरनी, थाना महारेरा जिला एटा, निजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सैनी, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर, संजय कुमार निवासी ग्राम नगलाचन्दी थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद, सुशील कुमार निवासी जीहल थाना सेतनगली जिला अमरोहा, संदीप निवासी नंगला किशन थाना अमापुर जिला कासंगज, विजय निवासी नगला हल्सी थाना दादो जिला अलीगढ़, पिन्टु कुमार गौतम निवासी चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, सुरेन्द्र सिंह निवासी चिपियाना उर्फ तिगरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, विजेन्द्र कुमार निवासी सुदामापुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद 

 

Tags : #OLA #UBER #DRIVER