-एक्सप्रेस व फेज दो कोतवाली क्षेत्र का मामला, आपरेशन कन्विक्शन के तहत हुई सजा
-दोनों दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया गया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला न्यायालय ने तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस की कठोर पैरवी के चलते तीन दोषियों को सजा सुनाई है। पहला मामला एक्सप्रेस वे कोतवाली क्षेत्र का है। क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले प्रमोद को पुलिस को धर दबोचा था। उसके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई कर प्रमोद को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास की सजा सुनाई। उस पर चार हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है।
वाहन चोरी करना पड़ा भारी
फेज दो कोतवाली पुलिस ने रजनीकांत शाक्स को भी चोरी के मामले में जेल भेजा था। कोर्ट ने उसको भी जेल में बिताई गई अवधि की सजा सुनाई है। रजनीकांत मूल रूप से एटा जिले के गांव गढ़िया झरापुरा का रहने वाला है। उस पर दो हजार का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना की रकम नहीं देने पर दो दिन की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। आपरेशन कन्विक्शन के तहत सजा कराई गई है।
Tags: #greaternoida