– सोशल मीडिया पर वायरल हुए बयान में छात्रों ने कहा एमिटी व डीयू में पढ़ते है छात्र
– नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसायटी में एक फ्लैट में चलती मिली पार्टी, 35 छात्र-छात्राएं पकड़े गए
द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 126 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसायटी के एक फ्लैट में छात्र-छात्राओं की काॅकटेल पार्टी चलती हुई मिली है। फ्लैट से शराब की बोतल नीचे गिरने पर सोसायटी के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो स्थिति देखकर दंग रह गई। 18 से 22 वर्ष के छात्र-छात्राएं नशे में धुत मिली। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है जांच में पता चला है कि काॅकटेल पार्टी में सिंगल एंट्री पर 500 व कपल से 800 रुपए बतौर फीस के रूप में ली गई है।
वाट्सएप पर भेजा था इनवाइट
पुलिस ने बताया कि वाट्सएप पर मैसेज वायरल कर काॅकटेल पार्टी में कम उम्र के बच्चों को इनवाइट किया गया। यह मैसेज पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस जांच कर रही है कि मैसेज वायरल किसकी तरफ से किया गया। हालांकि पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि 4 आयोजकों को हिरासत में लिया गया है, वह भी छात्र है।
नशे की सामग्री बरामद
पुलिस को मौके से शराब की बोतल के अलावा, हुक्का-सिगरेट व नशे की कई अन्य सामग्री मिली है। आशंका है कि करीब एक सप्ताह की तैयारी के बाद पार्टी का आयोजन किया गया, लेकिन सवाल यह है कि एक ही फ्लैट कर एड्रेस बताकर सभी छात्रों ने एंट्री की तो क्या सोसायटी के गेट पर उनसे नहीं पूछा गया कि आखिर एक ही फ्लैट में 35 लोग क्यों जा रहे है।
छापा मारते ही मचा हड़कंप
पुलिस ने जब फ्लैट पर छापा मारा तो वहां मौजूद छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। छात्राएं मौके से भागने लगी। पुलिस ने उन पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस अभी सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।
छात्रों ने कहा एमिटी व डीयू में पढ़ते हैं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छात्र कह रहे है कि वह एमिटी व डीयू में पढ़ते है। हालांकि इस संबंध में एमिटी यूनिवर्सिटी की पीआर हैड सविता मेहता का कहना है कि मामले की उनको जानकारी नहीं है, कई बार पूर्व छात्र भी खुद को यूनिवर्सिटी का बताते है।