– भाकियू भानु की दनकौर कैंप कार्यालय पर मासिक बैठक हुई

– 11 सितंबर को भाकियू भानू लखनऊ करेंगे कूच  

 

द न्यूज गली, दनकौर: भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक समीक्षा बैठक दनकौर कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर ने किया। समीक्षा बैठक में स्थानीय बेरोजगार युवकों को जिले में लग रही कंपनियों में 40 प्रतिशत कोटा को सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। किसानों के रुके हुए 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त कर आवासीय प्लॉट, बैकलीक, शिफ्टिंग के लंबित पड़े हुए कार्यों को शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया गया। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर ने बताया कि तीन विकास प्राधिकरण के अधीन आने वाले ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

जैसे बरात घर, पीने के पानी की टंकी, रास्ते, स्वास्थ्य, खेल का मैदान, आदि के विषय में समीक्षा बैठक में तय हुआ कि सभी गांव में उच्च स्तरीय विकास प्रणाली जारी कर शीघ्र गांव में कार्य शुरू कराया जाए। कुछ गांव में श्मशान घाट के रास्ते नहीं बने हुए हैं। जिससे लोगों में आक्रोश है उन गांव की लिस्ट शीघ्र ही अधीनस्थ प्राधिकरण को उपलब्ध करा दी जाएगी। लखनऊ में 11 सितंबर 2024 को होने वाली पंचायत में गौतमबुद्ध नगर से हजारों की संख्या में किसान 10 सितंबर की शाम को कूच करेंगे। इस मौके पर सेलक प्रधान, रामकिशोर, लोकेश शर्मा, भानु प्रकाश, आनंद दरोगा,  ओम चैधरी ,हतेंद्र सूबेदार, प्रेम सिंह भाटी ,सुभाष भाटी, सोनू अवाना, हरी अवाना, डॉक्टर पीयूष, विजय अग्रवाल, सुनील बंसल, मयंक गर्ग, रोहतास भाटी, रोहित बैसोया, जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर, सुखबीर नागर सहित कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

Tags : #Farmers #Lucknow