– जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
– किसानों की नाराजगी दूर करने में जुटे जनप्रतिनिधि
ग्रेटर नोएडा % किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर पल तत्पर रहने वाले विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर किसानों की मांग उनके सामने रखी है। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि किसानों के हित में शासन स्तर से जो निर्णय लिए जाने हैं उन पर जल्द निर्णय लिया जाए। जिससे किसानों की नाराजगी दूर हो सके। गौतमबुद्ध नगर के किसानों की विभिन्न मांग पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी हुई है।
कई बार हो चुकी है किसानों और मुख्यमंत्री की मुलाकात
जनप्रतिनिधियों के साथ किसान पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं । साथ ही अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए प्राधिकरण पर निरंतर धरना प्रदर्शन करते रहते हैं । लोकसभा चुनाव से पूर्व सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था। आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही किसने की सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
किसानों की नाराजगी दूर करने का प्रयास
कमेटी कई बैठक कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है । कमेटी ने क्या निर्णय लिए हैं, वह निर्णय कब तक लागू होगा ।इसके बारे में भी कोई जानकारी किसानों को नहीं मिल रही है। इस बात से किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। किसानों ने जनप्रतिनिधियों से मिलकर या जानने का प्रयास किया है कि कमेटी में क्या निर्णय लिए गए हैं। किसानों ने विधायक धीरेंद्र सिंह से भी मुलाकात की थी। धीरेंद्र सिंह किसानों की मांग के समर्थन में लखनऊ पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मांग की है कि राजस्व परिषद के अध्यक्ष द्वारा प्रेषित की गई रिपोर्ट के आधार पर किसानों के लिए निर्णय लिए जाने का कष्ट करें। उम्मीद जताई जा रही है कि कमेटी द्वारा जो निर्णय लिए गए हैं वह जल्द लागू हो जाएंगे। लिए गए निर्णय किसानों के हित में होंगे
Tags : #UPGOVT#CMYOGI