द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: सोमवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता उम्मेद एडवोकेट के नेतृत्व में जे.पी. इंफ्राटेक प्रा. ली. को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि जे.पी. ने 2009 में किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था और सभी सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन डेरीन खुबन के किसानों की अनदेखी की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि डेरीन गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों के रास्ते को रोका गया और गेट पर ताला लगाया गया। इसके अलावा, जे.पी. के अधिकारियों ने एक किसान परिवार का बिजली कनेक्शन काट दिया। इन समस्याओं के विरोध में किसान एकता संघ ने अधिकारियों को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए गेट खोला जाएगा और जिस किसान की बिजली काटी गई थी, उसकी बिजली को पुनः जोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर रमेश कसाना, पंडित प्रमोद शर्मा, ओमवीर समसपुर, अरविंद सेक्रेटरी, रवि नागर, आजाद प्रधान, सतीश कनारसी, पप्पे नागर, राममेहर प्रधान, परवेज खान, अकरम चौधरी, फरमान त्यागी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags: #greaternoida #kisan