– नोएडा में चाइल्ड पीजीआई की ओपीडी सेवा डाक्टरों ने की बंद

– घटना के विरोध में शारदा अस्पताल के डाक्टरों ने भी की हड़ताल

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः कोलकाता में महिला डाक्टर से रेप के बाद हत्या की घटना के विरोध में डाक्टरों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को नोएडा पीजीआई व शारदा अस्पताल ग्रेटर नोएडा के डाक्टरों ने घटना विरोध में ओपीडी सेवाएं बंद कर प्रदर्शन किया। मांग की कि आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और कड़ा कानून बने।

 

हड़ताल से परेशान हुए मरीज

घटना के विरोध में एक के बाद एक अस्पताल के डाक्टर सामने आ रहे हैं। शनिवार को चालल्ड पीजीआई व शारदा अस्पताल में दूर दराज से उपचार के लिए आए मरीरों को परेशानी हुई। कुछ देर इंतजार करने के बाद मरीज वापस लौट गए। दोनों ही अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं जारी रही। डाक्टरों ने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर विरोध जताया। डाक्टरों ने कहा कि जब उन्हें सुरक्षा नहीं मिलेगी काम नहीं किया जाएगा। शारदा अस्पताल के डाक्टरों ने हाथों में बैनर लेकर पैदल मार्च किया। मांग की कि आरोपितों को फांसी की सजा दी जाए। 

 

जिम्स अस्पताल के डाक्टर भी दर्ज करा चुके हैं विरोध

महिला डाक्टर से रेप व हत्या की घटना के विरोध में ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल के डाक्टर भी अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। कुछ अन्य अस्पताल के डाक्टर भी हड़ताल की तैयारी में हैं। यदि सभी अस्पताल के डाक्टरों ने एक साथ ओपीडी सेवाएं बंद कर प्रदर्शन किया तो मरीजों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

 

Tags : #KolKata #Doctors