– वर्ष 2012 में बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी हत्या की घटना

– केस की सुनवाई के दौरान कुल 13 गवाह हुए पेश, बैट पर मिले फिंगर प्रिंट बने अहम साक्ष्य 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला न्यायालय ने क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर युवक कमल सिंह की हत्या करने वाले दीपक नागर को सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 23 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। अर्थदंड नही देने पर दीपक को एक साल का अतिरिक्त कारावास काटना होगा। 

 

26 अप्रैल 2012 को हुई थी घटना 

रोहताश शर्मा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी ने बताया कि 26 अप्रैल 2012 को खेत में जाते दौरान दीपक ने सिर पर बैट मारकर कमल सिंह की हत्या कर दी थी। मामले में कमल के भाई की तरफ से बादलपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दीपक को जेल भेजा। उसके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। केस की सुनवाई कोर्ट में शुरू हुई। इस दौरान कुल 13 गवाह पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने दीपक को दोषी मानते हुए सात साल के कारावास की सजा सुनाई है। उस पर जुर्माना भी लगाया गया है।

 

काटना पड़ सकता है एक साल का अतिरिक्त कारावास

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा है कि यदि दीपक ने 23 हजार का अर्थदंड नहीं जमा किया तो उसको एक साल का अतिरिक्त कारावास काटना पड़ सकता है।

 

Tags: #greaternoida #crime #police #courtorder