द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: सोमवार को किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा व जिलाध्यक्ष पप्पे नागर के नेतृत्व में राष्ट्रीय संरक्षक चाचा बाली की अध्यक्षता में ईस्टर्न पेरीफेरल रामपुर टोल प्लाजा पर ईस्टर्न पेरीफेरल पर हो रही अव्यवस्थाओं व क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत आयोजित हुई।
इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में रामपुर टोल प्लाजा पर NHAI के नाम ईस्टर्न पेरीफेरल पर हो रही अव्यवस्थाओं व क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। समस्याओं का समाधान समय से ना किए जाने पर सोमवार को क्षेत्रीय किसानों ने किसान एकता संघ संगठन के बैनर तले एकत्रित होकर पंचायत कर नाराजगी जाहिर की। संगठन के कार्यकर्ताओं व किसानों शांति पूर्ण तरीके से अपनी मांगों को मनवाने के लिए पंचायत शुरू की और सभी वक्ताओं ने टोल प्रशासन के कर्मचारियों की गलत नीतियों पर अपने वक्तव्य में नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि पंचायत में किसानों की तादात बढ़ती देख मौके पर एडीसीपी अशोक कुमार व इंस्पेक्टर कासना विनोद कुमार,इंस्पेक्टर दनकौर मुनेन्द्र सिंह पहुंचकर किसानों से समस्याओं को सुना संगठन ने मांग की एक्सप्रेस पर लाइट,सुलभ शौचालय, क्रेन,सभी अंडरपास की सफाई कराई जाए क्षेत्रीय किसानों को आईडी के आधार पर टोल फ्री किया जाए पंचायत में टोल प्रशासन की तरफ से एसिस्टेंट मैनेजर दीपचंद व शिफ्ट इंचार्ज कमल नागर ने किसानो की मांगो को सुना और 15 दिनों में समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने बताया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नही हुआ तो संगठन दोबारा पंचायत करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान बबली कसाना,देशराज नागर,श्रीकृष्ण बैंसला,मोहनपाल,विक्रम नागर,उम्मेद एडवोकेट,जगदीश शर्मा,तरुण चौधरी, प्रिन्स शर्मा,राजेन्द्र चौहान,मेहरबान,मनोज नागर,कृष्ण शर्मा,अर्चना सिंह,अरविन्द सेक्रेटरी,ओमवीर समसपुर,अखिलेश प्रधान,कमल यादव,अमित अवाना,परवेज खान,नीरज कसाना,अमित नागर,केशव रावल,राहुल रावल,पंकज रावल,जग्गा अधाना,जितेंद्र श्योरान, राजेन्द्र चौहान प्रमोद हूण,जाफर खान,सल्लन,अरुण खटाना,हिमाचल, राजेन्द्र भाटी,रवि नागर,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags : #greaternoida #farmers