– शाम होते ही बाजार, गली व अन्य खुले स्थानों पर बैठकर धड़ल्ले से पीते थे शराब
– खुले में जाम बनाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: बिना किसी की परवाह किए बाज़ार, सड़क, मोहल्ला, पार्क व अन्य खुले स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों पर पुलिस का हंटर चला है। शहर के विभिन्न कोतवाली क्षेत्र में चलाए गए अभियान के बाद पुलिस ने 216 लोगों पर कार्रवाई की है। यह लोग अपने दोस्तों के साथ खुले में जाम छलका रहे थे । पुलिस की कार्रवाई से शराबियों में डर व्याप्त हुआ है। पुलिस का दावा है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जाम छलकाने वालों के खिलाफ लोगों ने की थी शिकायत
शाम ढलने के बाद ही शराबियों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने का सिलसिला शुरू हो जाता था। कई स्थानों पर लोग वाहनों में बैठकर शराब पी रहे थे, तो कई स्थान पर खुले में रखकर। शराब पीने के दौरान गाली गलौज के साथ ही शोर शराबा भी किया जाता था। शराब पीने के बाद खाली बोतलों को वहीं पर फेंक कर तोड़ दिया जाता था। इससे आने जाने वाले लोग घायल भी हो जाते थे। लोगों द्वारा की गई शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सभी कोतवाली क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जांच के दौरान 216 लोगों को खुले में शराब पीते हुए पकड़ा गया। पुलिस की कार्रवाई देखकर बहुत से लोग भाग गए। पकड़े सभी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस की कार्रवाई के बाद बजने लगे फोन
अभियान चलाकर पुलिस ने जब शराबियों को पकड़ा तो उन्हें छुड़वाने के लिए पुलिस अधिकारियों व कोतवाली प्रभारी के पास लोगों के फोन आने लगे। लोगों ने उनकी गलतियों को स्वीकार किया और उन्हें छोड़ने की सिफारिश की। पुलिस ने सिफारिश करने वालों की एक न सुनी। जितने लोग पकड़े गए थे सभी पर पुलिस ने कार्रवाई की है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी है यदि दोबारा खुले में शराब पीते हुए पकड़े गए तो और कड़ी कार्रवाई होगी
Tags : #Noida #Police #Exise