– स्कूल व कॉलेज के छात्रों ने इसरो के बारे में की जानकारी
– तीन दिन तक होगा प्रदर्शनी का आयोजन
द न्यूज़ गली, नॉलेज पार्क : अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)अहमदाबाद द्वारा गलगोटियास विश्वविद्यालय में भारतीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के सहयोग से "विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर नेशनल स्पेस डे के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी 1 से 3 अगस्त तक लगेगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्पेश एप्लीकेशन सैंटर एसएसी इसरो अहमदाबाद के डायरेक्टर नीलेश एम देसाई ने विद्यार्थियों को ऑन लाइन सम्बोधित किया। उन्होंने नासा के बारे में बात की, और कहा कि अब लोग चंद्रयान-3 के बाद इसरो के बारे में जानने लगे हैं। यह हम सबके के बहुत ही गर्व की बात है।
प्रदर्शनी में छात्रों को दी जाएगी नई-नई जानकारी
विक्रम सारा भाई स्पेस एग्जीबिशन के अध्यक्ष सीनीयर सांईटिस्ट परेश सरवैय्या ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य स्कूल के विद्यार्थियों को साईंस और टैक्नालॉजी के बारे में विस्तार से जानकारी देना है। आज तक जो प्रोजेक्ट हमने बनाये हैं और जो मिशन हमने पूरे किये हैं। आगे आने वाले बच्चे उस कार्यक्रम को और आगे ले जायेंगे। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि काम इतनी ख़ामोशी से करें कि सफलता शोर मचा दे।। एसएसी-इसरो की वैज्ञानिक सुश्री शिवांगी जयसवाल ने कहा कि हम इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में बच्चों को सिखायेंगे कि इसरो कैसे काम करता है। विद्यार्थियों के सीखने के लिये यह एक बहुत ही सुनहरी मौका है।
Tags : #Galgotiya #ISro