द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय ने ओरिएंटेशन 2024 में 12,000 से अधिक नए छात्रों का स्वागत किया गया। ओरिएंटेशन के साथ छात्रों ने एक नई यात्रा की शुरुआत की। 25 क्लबों का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्र परिषद ने भी नए छात्रों के स्वागत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परिषद ने नए विद्यार्थियों को विविध पाठ्येतर और नेतृत्व के अवसरों की के कार्यक्रमों की झलक भी दिखाई। जिससे नए विद्यार्थी जान सकें कि उनको यहाँ पर अनेक प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का सुअवसर भी प्राप्त होगा। 

 

छात्रों के भविष्य को देते हैं आकार 

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डाक्टर ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय में हम छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए सशक्त बनाकर भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह नया बैच एक ऐसे समुदाय में शामिल हो रहा है जहाँ उत्कृष्टता एक आदर्श है। नवाचार प्रबल होता है और हर छात्र को वर्तमान परिस्थितियों को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे नए सदस्य विश्वविद्यालय की गौरवशाली विरासत में योगदान देंगे और इसे ऊंचाइयों तक पहुँचाएंगे।

 

Tags: #greaternoida #education