-गौर सिटी एक सोसायटी के छठें एवेन्यू की घटना, गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी
-जब हुआ हादसा तभी लिफ्ट से कुछ लोग बाहर निकल रहे थे
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसायटी में समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब बुधवार को गौर सिटी एक सोसायटी के छठें एवेन्यू में फाॅल सीलिंग का कुछ हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी। जिस दौरान यह हादसा हुआ तभी कुछ लोग लिफ्ट से बाहर निकल रहे थे। हादसे के दौरान रेजीडेट्स बाल-बाल बच गए।
ऐसे हुआ हादसा
रेजीडेट्स ने बताया कि सोसायटी के बेसमेंट में जाने के लिए लिफ्ट लगी हुई है। कुछ लोग लिफ्ट से बेसमेंट में पहुंचे और लिफ्ट से निकल ही रहे थे कि अचानक से फाॅल सीलिंग का हिस्सा गिरने लगा। लोगों से वहां से खुद को बचाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। यह घटना सोसायटी के टावर सी के बेसमेंट में हुई।
लगातार बढ़ रही लोगों की समस्याएं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्याएं लगातार बढ़ रही है। वहां रहने वाले एक तरफ जाम के झाम से परेशान है तो अब दूसरी तरफ सोसायटी में भी हादसे होने लगे है। लोगों को अपनी जान का खतरा बना रहता है। कुछ दिन पहले ही गैलेक्स ब्लू सफायर माॅल में रेलिंग गिरने से गाजियाबाद के दो लोगों की मौत हो गई थी।
Tags: #greaternoidawest #gaurcity #society