-नोएडा की फेज 2 कोतवाली में वर्ष 2009 में दर्ज किया गया था केस 

-केस की सुनवाई के दौरान कुल 9 गवाह हुए पेश 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र स्थित नई आबादी के रहने वाले गैंगस्टर काले अली को 10 साल की सजा सुनाई है। वह गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। उसके खिलाफ नोएडा की फेज दो कोतवाली में वर्ष 2009 में केस दर्ज किया गया था। 

 

15 साल चली सुनवाई

जिला न्यायालय में 15 साल तक चली सुनवाई के बाद फैसला आया है। इस दौरान गैंगस्टर बदमाश ने कई दांव चले, लेकिन एक भी काम न आया। पुलिस की कठोर पैरवी के चलते काले अली को सजा सुनाई गई है। उस पर 5 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड नहीं देने पर उसको अतिरिक्त सजा काटनी होगी। 

 

सश्रम कारावास सुनाई गई

कोर्ट ने इस मामले में कोई साधारण सजा नहीं सुनाई है बल्कि टिप्पणी करते हुए कहा है कि गैंगस्टर को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई जाती है। केस की सुनवाई के दौरान कुल 9 गवाह कोर्ट में पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने काले को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है।

 

Tags: #greaternoida #crime