-लगातार आ रही शिकायतों के कारण हुआ स्थानांतरण
-जल्द ही कुछ अन्य पर भी हो सकती है कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः काम में बरती जा रही लारवाही व लोगों से मिलने वाली शिकायतों के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बड़े पैमाने पर विभागीय अधिकारियों का स्थानांतरण एक से दूसरे विभाग में किया है। सीईओ ने एक साथ 28 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी कम की गई है। प्राधिकरण में व्यापक स्तर पर हुए स्थानांतरण के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इन अधिकारियों के बदले गए विभाग
सीईओ ने वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम, प्रबंधक मनोज कुमार, राकेश बाबू, रतिक, अभिषेक सिंह, नितिश कुमार, बृजेंद्र सिंह कुशवाहा, स्वतंत्र वर्मा, प्रशांत समाधिया, रोहित गुप्ता, लव शंकर भारतीय, कनुप्रिया श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार, अभिषेक पाल, दिव्या चैधरी, अभिषेक कुमार सिंह, प्रभात शंकर, पीपी मिश्रा, राजीव कुमार, राम किशन सिंह, मनोज कुमार, हरेंद्र सिंह व कुलदीप शर्मा का स्थानांतर दूसरे विभागों में किया गया है।
यह है चर्चा
एक साथ 28 प्रबंधकों के स्थानांतरण के बाद प्राधिकरण में चर्चाओं का बाजार गर्ग है। चर्चा है कि कई प्रबंधक पिछले लंबे समय से एक ही विभाग में जमे हुए थे। उनके द्वारा काम में लारवाही बरती जा रही थी। लोगों की शिकायतों का समाधान नहीं किया जा रहा था। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है।
Tags: #greaternoidaauthority #transfer