– मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पौवारी गांव में बनाई जा रही गौशाला
– 22000 वर्ग मीटर में चल रहा निर्माण अंतिम चरण में
– गाय के साथ नंदी को रहने के लिए मिलेगा आश्रय
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क पर घूमने वाले गौवंश को गौशाला में सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने का निर्देश दे रखा है। निर्देश पर अमल करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पौवारी गांव में 22000 वर्गमीटर क्षेत्र में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही गौशाला में 500 गौवंश को सुरक्षित आश्रय मिल जाएगा।
यह होगी सुविधा
प्राधिकरण के द्वारा गौशाला का निर्माण विशाल क्षे़त्र में कराया जा रहा है। निर्माण पर करोड़ों रूपये खर्च हुए हैं। गौशाला में 500 गौवंश को रहने की सुविधा मिलेगी। जिसमें 400 गाय व 100 नंदी को रखा जाएगा। दोनों को रखने के लिए अलग-अलग स्थान बनाया गया है। गौशाला में विशाल टीन शेड, चारा घर, चारा खाने के लिए नाद, चिकित्सा कक्ष, स्टाफ रूम सहित अन्य सुविधाएं होगी। संभावना जताई जा रही है कि गौशाला इस माह में शुरू हो जाएगी।
प्राधिकरण करेगा देखरेख
खास बात है कि निर्मित गौशाला की पूरी तरह से देखभाल का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ही की जाएगी। पशुओं को चारा, कर्मचारियों को रखने व अन्य कार्य के लिए टेंडर निकाल दिया गया है। पशुओं के लिए चारे की कोई कम न हो इसे देखते हुए विशाल चारा घर बनाया गया है। प्राधिकरण के अधिकारी समय-समय पर स्वयं गौशाला का निरीक्षण भी करेंगे।
सड़क से कम होंगे गौवंश
शहर में मुख्य सड़कों के साथ ही सेक्टर, पार्क, बाजार व अन्य स्थानों पर काफी संख्या में गाौवंश रहते हैं। गौवंश के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं। प्राधिकरण के कर्मचारी इन गौवंश को यहां से उठाकर गौशाला में पहुंचाएंगे। सार्वजनिक स्थान से गौवंश हटने से लोगों को सुविघा होगी। लोगों के द्वारा इसकी मांग भी लंबे समय से की जा रही थी।
Tags : #UP #CM #COW