– ग्रीन आर्क सोसाइटी में एक युवक लगभग डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा

– मेंटेनेंस प्रबंधन के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण आए दिन लिफ्ट फंसने की घटनाएं हो रही हैं

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन आर्क सोसाइटी में एक युवक लगभग डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। इस दौरान लिफ्ट खोलकर उसे निकालने की मशक्कत मेंटेनेंस प्रबंधन के लोगों ने की। उन्हें लगभग डेढ़ घंटे बाद सफलता मिली। घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस प्रबंधन के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण आए दिन लिफ्ट फसने सहित अन्य मामले प्रकाश में आते रहते हैं।

 

सोसायटी के लोगों को सता रहा डर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों ने लिफ्ट फंसने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में लिफ्ट फंसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी में निशित कुमार परिवार के साथ रहते हैं। रविवार रात उनका बेटा लिफ्ट से घर आ रहा था। इस दौरान आठवे फ्लोर पर लिफ्ट फस गई। युवक ने लिफ्ट में लगा अलार्म दबाया। सूचना मेंटेनेंस प्रबंधन व परिवार के लोगों को दी गई। कुछ देर बाद मेंटेनेंस प्रबंधन व सोसायटी के लोग पहुंचे। लिफ्ट खोलने का प्रयास किया गया उन्हें सफलता नहीं मिली। काफी देर प्रयास करने के बाद वह लोग लिफ्ट खोलने में सफल हुए। इस दौरान लिफ्ट में फंसे युवक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोसायटी के लोगों का कहना है कि लिफ्ट फंसने के कारण लोग डरे हुए हैं। काफी लोग लिफ्ट में जाने से बचने लगे हैं।

 

Tags : #Lift #GrenoWest