– ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्ट्रीट डाग के हमले की लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं
– सोसायटी के लोगों का कहना है कि परिसर में जगह-जगह स्ट्रीट डाग बैठे रहते हैं
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः हवेलिया वैलेंशिया होम्स सोसायटी के परिसर में एक स्ट्रीट डाग ने दस साल की एक बच्ची पर हमला कर दिया। हमले में बच्ची को काफी जख्म हुआ है। परिवार के लोगों ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया। स्ट्रीट डाग के हमले की बढ़ती घटनाओं से सोसायटी के लोगों में नाराजगी है।
बच्ची सोसायटी के परिसर में ही टहल रही थी
सोसायटी में रहने वाली बच्ची सोसायटी के परिसर में ही टहल रही थी। इस दौरान वहां पर बैठे एक स्ट्रीट डाग डाग ने उस पर हमला दिया। कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया, साथ ही नाखून के निशान भी पड़े हैं। आस-पास गुजर रहे लोगों ने कुत्ते को भगाकर बच्ची को बचाया। कुत्ते के हमले से बच्ची सहम गई, जख्म होने से खून बहने लगा। परिवार के लोग घायल बच्ची को उपचार के लिए बिसरख अस्पताल लेकर गए। सोसायटी के लोगों का कहना है कि परिसर में जगह-जगह स्ट्रीट डाग बैठे रहते हैं। पूर्व में भी वह कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं। कई बार मांग की जा चुकी है कि स्ट्रीट डाग को यहां से हटाया जाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
Tags : #Street #Dogs #Attack