– इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 11 से 13 सितंबर तक होगा सेमीकाॅन इंडिया-2024 का आयोजन
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को कर सकते हैं उद्घाटन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक सेमीकाॅन इंडिया-2024 के आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। 3500 जवानों की ड्यूटी इस अंतरराष्ट्रीय इवेंट में लगाई गई है। इस संबंध में एस. कृष्णन सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार ने बृहस्पतिवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
हेलीपैड का किया गया निरीक्षण
बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, विभिन्न हाल, मार्ग, पार्किंग आदि का भ्रमण अधिकारियों ने की। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा थ्री-लेयर सिक्योरिटी प्लान को लागू करने के विषय में ब्रीफ किया गया। संपूर्ण क्षेत्र को सुपरजोन, जोन व सेक्टरों में विभाजित किया जायेगा, जिसमें करीब 3500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जा रही है। जिसमें लगभग 9 डीसीपी रैंक व 10 एडिशनल डीसीपी रैंक व 20 एसीपी रैंक के अधिकारियों को सम्मलित किया जायेगा।
बीडीएस टीम भी रहेगी मौजूद
कार्यक्रम के दौरान एएस चेक टीम, बीडीडीएस टीम, स्नाईफर डॉग द्वारा कार्यक्रम स्थल की सिक्योरिटी चेक की जायेगी। एचएचएमडी, डीएफएमडी के माध्यम से और फिजिकल चैकिंग के उपरान्त ही कोई व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश कर पायेगा। ट्रैफिक का रूट डायर्वजन प्लान लागू किया जायेगा, ताकि आम नागरिक को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
नामी उद्यमी भी कार्यक्रम में जुटेंगे
विश्व के नामी उद्यमी भी कार्यक्रम में जुटेंगे। उद्योग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। खास बात है कि कार्यक्रम का उदघाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को एक्सपो मार्ट आ सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन दिन के कार्यक्रम में अरबों रूपये का कारोबार हो सकता है।
सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़ा है मेला
सेमीकाॅन इंडिया का आयोजन पहली बार यहां पर होगा। यह आयोजन हर बार किसी न किसी देश में होता है। कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़े लोग प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे। सेमीकंडक्टर उद्योग पिछले कुछ साल से तेजी से बढ़ रहा है। सरकार की मंशा भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग का हब बनाने की है। ऐसे में इस आयोजन में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।
Tags : #PM #Semiconductor #Security