– बीटा दो कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
– जगतफार्म में है पीड़ित का टैक्स कंलसटेंसी का कार्यालय
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: साइबर अपराधियों ने ठगी का एक और नया तरीका निकाल लिया है। सीएम की ईमेल आईडी हैक करके आरोपी ने फर्जी जीएसटीए बिल काट दिया। कंपनी का पूरा डाटा चोरी कर लिया गया। जिस कंपनी का डाटा चोरी हुआ है, उसके पास कई अन्य कंपनियों का डाटा है। ऐसे में साइबर अपराधियों ने बड़ी सेंध लगाई है।
पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के जगतफार्म में भीम कुमार का टैक्स कंसलटेंसी कार्यालय है। भीम कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके ईमेल आईडी को हैक कर लिया। उनके यहां जिन कंपनियों का काम होता है उनका आईडी पासवर्ड हैक कर अपना पर्सनल आईडी व मोबाइल नंबर डालकर इन कंपनियों के डाटा में छेड़छाड़ की गई। फर्जी जीएसटी के बिल काटे गए। इस वजह से इन कंपनियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
देरी से दर्ज कराई रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि ईमेल हैक पिछले वर्ष 2023 में हुआ था, लेकिन सीए ने रिपोर्ट अब अगस्त 2024 में दर्ज कराई है। इसकी भी जांच की जा रही है कि आखिर रिपोर्ट इतनी देर से क्यों दर्ज कराई गई। वहीं सीए की मानें तो ईमेल हैक होने की जानकारी तब हुई जब फर्जी जीएसटी बिल सामने आए।
Tags : #Fraud #Gst