– नाबालिग किशोरी ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को फोन कर दी थी सूचना
– किशोरी के पिता की पूर्व में हो चुकी है मृत्यु
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सोमवार को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर एक 16 वर्ष की नाबालिग किशोरी ने सूरजपुर थाना पर फोन कर बताया कि उसकी माँ और दोनों भाई उससे मारपीट करते है। नाबालिक किशोरी ने बताया कि घर वाले उसकी शादी 25 वर्षिय युवक के साथ जबरन कराना चाहते है। बालिका अभी कक्षा 8वीं कक्षा सरकारी स्कूल में पढाई कर रही हैं। पता चला है कि किशोरी के पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां कंपनी में लेबर का काम करती हैं।
सदरग संस्था ने किशोरी को अपनी सुपुर्दगी में लिया
तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन व सदरग संस्था नें किशोरी को अपनी सुपुर्दगी में लिया, जिसके बाद किशोरी की कांउसलिंग की गयी। बाल कल्याण समिति ने किशोरी की माता को समझाकर बताया बाल विवाह गैर कानूनी रूप से जुर्म है, इससे किशोरी का जीवन बर्बाद हो सकता है।
बालिका को पढाई की वजह से माता को सौंपा गया
चाइल्ड हेल्प लाइन व सदरग संस्था ने बालिका की माता से लिखित में लिया कि वह 18 साल की उम्र से पहले किशोरी की शादी नहीं करेंगी। बालिका को पढाई की वजह से माता को सौंपा गया है और बालिका की इच्छा भी अपनी माता के साथ रहने की है। चाइल्ड टीम हर महीने बालिका के घर जा कर मिलते रहेगी और सदरग संस्था भी इस में फॉलोउप करेंगी।
बालशोषण के खिलाफ आवाज उठाने की मांग
मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अदनान उस्मानी, सुपरवाइजर रजनी सैनी, सुपरवाइजर युवराज व राजकुमारी केस वर्कर और सदरग संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर नौनिद्ध शर्मा मौजूद रहें। सदरग संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ने बताया कि “एसेस टू जस्टिस फॉर चाइल्ड” के तहत सदरग संस्था जनपद गौतम बुद्ध नगर में पचास गांवो में प्रोजेक्ट कर रही हैं। इसके साथ ही स्कूलों व समुदाय में बाल शोषण के लिये जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है और सभी लोगों से बाल शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की।
Tags: #greaternoida #police