– हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता बोले, कई योग्य उम्मीदवारों को नहीं मिला चैंबर
– आगामी दिनों में होने है बार एसोसिएशन के चुनाव
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला न्यायालय सूरजपुर में चैंबर आवंटन में हुए फर्जीवाड़े से आक्रोशित अधिवक्ता हड़ताल पर बैठ गए है। अधिवक्ताओं का कहना है कि चेंबर आवंटन निरस्त होना चाहिए। एक दर्जन से अधिक अधिवक्ताओ ने अपने चैंबर ये कहते हुए सरेंडर कर दिए कि चैंबर आवंटन फर्जी तरीके से हुआ है पात्र अधिवक्ताओ को आवंटन नहीं हुआ है। अधिवक्ताओं ने चैंबर आवंटन प्रक्रिया के ड्रॉ का विरोध किया।
256 चैंबर का आवंटन किया गया था
कोर्ट परिसर में 256 चैंबर का आवंटन किया गया था जिसमें 512 अधिवक्ताआंे को चैबर दिए गए। अधिवक्ताओ का ये कहना है कि चैंबर प्रकिया फर्जी है इसलिए अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं। जब तक उक्त आवंटन रद्द नहीं हो जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
यह लोग है मौजूद
पूर्व अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी, पूर्व अध्यक्ष राजीव तोगड़, पूर्व अध्यक्ष रामशरण नागर, पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी, पूर्व सचिव सरदार बंसल, पूर्व सचिव ललित शर्मा, पूर्व सचिव सरदार बंसल, नीरज भाटी एडवोकेट लुहारली, अजीत नागर, पवन भाटी विशाल नागर, मनोज चैधरी कृष्ण भाटी ज्योति भडाना, नीलम वर्मा, सीनियर अधिवक्ता देवराज नागर व भारी संख्या में चैंबरविहीन साथी अधिवक्ता।
Tags : #Advocate #Chamber