द न्यूज गली, बिहार: बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान, बिहार में वीएस एनर्जी टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नॉएडा के सहयोग से औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम,आईओटी, ऑटोमेशन तथा सोलर टेक्नोलॉजी पर तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन हुआ। विशेषज्ञ ने छात्रों को एलईडी आधारित प्रोडक्ट तैयार करने की ट्रेनिंग दी। संस्थान के प्राचार्य डाक्टर प्रवीण पचौरी ने बताया छात्र छात्राओं ने एलईडी आधारित प्रोडक्ट जैसे झालर, बल्ब, डाउन लाइट, फैंसी लाइट, सोलर आधारित लाइटस्मोक डिटेक्टर अलार्म , इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम, आर ऍफ़ आई दी आधारित गृह सुरक्षा संयंत्र, रोबोट, मौसम अवलोकन हेतु सिस्टम, सोलर इन्वेर्टर, ऑन ग्रिड सिस्टम डिज़ाइन आदि उपकरण बनाना सीखा।
छात्रों में सीखने का जुनून
वीएस एनर्जी टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नॉएडा के प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने छात्र छात्राओं की तारीफ की। सीखने का ऐसा जूनून उन्होंने पहले कहीं नहीं देखा। कार्यक्रम में मनीषा कुमारी, मो. इकबाल हुसैन, पायल सिंह तथा अनामिका कुमारी ने समन्वयक की भूमिका निभाई। प्रिंस कुमार राय, हैप्पी कुमार,कुणाल कुमार, रोहित कुमार, दिव्यम राज, सोनी कुमारी, अभिषेक कुमार, विकास कुमार साह, ऋतिक कुमार सिंह, आदित्य राज, तनु सिंह, आशिका कुमारी, नंदिनी भातृ, जूही कुमारी, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, अंकित कुमार साह, सत्यानंद कुमार, बंटी कुमार, अमन कुमार, सुजल सिंह, नितीश कुमार, विक्की कुमार, शहबाज अली, देव कृष्णा कुमार आदि ने बताया कि स्मोक डिटेक्टर अलार्म , इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम आदि उपकरण बनाना सीखा। अपनी तरह का यह पहला अनुभव था जिसमें तीन दिन लगातार बाहर से आये ट्रेनर्स कि मदद से इतने सारे प्रोडक्ट्स बनाना सीखा। अब छात्र छात्राएं अपनी स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी में हैं।
स्मार्ट हैकथान का होगा आयोजन
संस्थान में अगले तीन दिन स्मार्ट बिहार हेकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिवान, गोपालगंज, पश्चिमी चम्पारण और नवादा के पांच संस्थानों की पच्चीस टीमें भाग लेंगी। स्मार्ट बिहार हेकाथॉन का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप के लिए तैयार करना है ।
Tags : #Education #Bihar