– 26 फरवरी को दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित बेनेट विश्वविद्यालय के सामने से यश मित्तल को अपने साथ लेकर गए थे आरोपित

– छात्र के दोस्तों ने ही दिया था हत्याकांड को अंजाम

द न्यूज़ गली,  ग्रेटर नोएडा : अमरोहा के गजरौला के रहने वाले छात्र यश मित्तल की हत्या करने वाले 6 बदमाशों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। दादरी कोतवाली में सभी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है।  छात्र के दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को गजरौला में 10 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया था और मामले को गुमराह करने के लिए स्वजन को फिरौती का मैसेज मोबाइल पर भेजा था। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए सभी छह बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है।

इन पर लगा गैंगस्टर

शुभम चौधरी, रचित नागर, सुशांत, शिवम, सुमित, शशिकांत पाल। सभी आरोपित अमरोहा के गजरौला के रहने वाले हैं।

शुभम है गिरोह का सरगना

शुभम चौधरी गिरोह का सरगना है,  हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह अपनी महिला मित्र के साथ मुंबई भाग गया था। हालांकि कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने उसको गिरफ्तारकर लिया था।

इस वजह से हुई थी हत्या

बेनेट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र यश मित्तल की दोस्ती शुभम व अन्य से थी। यश ही आरोपितों का खर्चा उठता था। घटना वाली रात सभी ने पार्टी की थी और यश ने आरोपितों का खर्चा उठाने से मना कर दिया था। इससे नाराज होकर सभी ने मिलकर यश मित्तल को मौत के घाट उतार दिया था।

यह थी घटना

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गजरौला की मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी के समीप रेलवे ओवरब्रिज के पास सूर्या इलेक्ट्रॉनिक के नाम से शोरूम चलाने वाले प्रदीप मित्तल के 19 वर्षीय बेटे यश मित्तल की 24 फरवरी की रात उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी थी। हत्या गला दबाकर की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने यश के शव को गड्ढे में दबा दिया था। करीब 15 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने यश का शव गजरौला से बरामद किया था।