– मुंबई में हुए कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने किया सम्मानित

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, जीआईएमएस के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। मुंबई में आयोजित टाइम्स इनफ्लुएंशल लीडर्स कार्यक्रम के दौरान मशहुर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के कालेज को बेस्ट बी स्कूल फॉर एम्प्लॉयबिलिटी अवार्ड से नवाजा। कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से निदेशक डाक्टर भूपेंद्र सोम सम्मल्लित हुए और मुख्य अतिथि उर्मिला मातोंडकर के द्वारा इस अवार्ड को प्राप्त किया। संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज संस्थान को सम्मानित किया गया। यह बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने इसका श्रेय समस्त फैकल्टी, स्टाफ के अलावा संस्थान में अध्यन्नरत विद्यार्थियों को दिया। उन्होंने बताया की संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है और इसी कड़ी में संस्था द्वारा इस तरह के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं

 

कॉलेज ने हर क्षेत्र में रोशन किया है नाम 

संस्था के चैयरमैन डाक्टर राजेश गुप्ता एवं वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों के हित के लिए कठिन कार्य करते रहना है।उन्होंने बताया की जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने विगत मात्र चार वर्षों में देश के नामचीन मैनेजमेंट संस्था की श्रेणी में  शामिल होकर शिक्षा के क्षेत्र में जीएनआईओटी समूह का नाम रौशन किया है। आज इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से सम्मानित हो रहा। उन्होंने समस्त सदस्यों से विद्यार्थियों के हित में इसी तरह से निरंतर प्रयास करते रहने की सलाह दी।

 

छात्रों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना उद्देश्य

संस्था के आउटरीच विभाग के समूह प्रमुख पंकज कुमार ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समस्त विद्यार्थियों को एक अच्छी शिक्षा के साथ सत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराना है। इसी का परिणाम है की भारतवर्ष  के लगभग बाइस राज्यों से छात्र मैनेजमेंट की शिक्षा लेने की लिए हमारे संस्थान का चयन किए हैं।

 

Tags : #GNIOT #EDUCATION