
-कालेज में सीएक्सओ कॉन्क्लेव का किया गया आयोजन
-देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञों ने रखे विचार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, जीआईएमएस में सीएक्सओ कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग दस नामी कॉर्पोरेट जगत के मुख्य अनुभवी अधिकारियों ने भाग लिया। अपने विचरों से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। कॉन्क्लेव के दौरान उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सरकारी नीतियों के मिलन पर विचार-विमर्श की मंच प्रदान किया। जिसमें छात्रों को नई-नई जानकारी मिली। कालेज के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा देश की प्रतिष्ठित संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एलुमनाई जो आज देश के नामी उद्योगों में मुख्य अधिकारी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे है उन्हे आमंत्रित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव मदद करने के संकल्प को दोहराते हुए आने वाले समय में भी उद्योग जगत से जुड़े कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात की। कॉन्क्लेव की शुरुआत संस्था के निदेशक डाक्टर भूपेंद्र सोम एवंम एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह द्वारा की गई। डाक्टर सोम ने कहा हम आज यहां देश के सबसे प्रमुख उद्योग विचारकों और विशेषज्ञों के साथ एक मंच पर हैं। यह कॉन्क्लेव न केवल हमारे संस्थान के लिए, बल्कि पूरे उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। संस्थान के चेयरमैन डाक्टर राजेश गुप्ता ने इस सफल आयोजन के लिए जीएनआईओटी समूह की पूरी टीम को बधाई दी। कहा कि आयोजन के माध्यम से उद्योग जगत के प्रमुख विचारकों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का अद्भुत अवसर प्रदान किया।
Tags: #greaternoida #gniot #education