-परीक्षा देने से रोक कर छात्र को बैठाया बाहर
-मानसिक उत्पीड़न से अवसाद में आया छात्र
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर स्वर्ण नगरी में स्थित जीडी गोयंका स्कूल ने फीस न जमा होने की बात बता एक छात्र का मानसिक उत्पीड़न किया। अभिभावकों का आरोप है कि छात्र का लगभग साढ़े तीन घंटे तक उत्पीड़न किया गया। इससे छात्र मानसिक अवसाद में आ गया है। स्कूल की हरकत से अभिभावक नाराज हैं। विरोध दर्ज करा उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। स्कूल की प्रधानाचार्या सहित दो टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह था मामला
अल्फा सेटर में रहने वाले शैलेंद्र का कहना है कि उनका बेटा स्कूल में पढ़ता है। स्कूल में उसकी परीक्षाएं चल रही हैं। छात्र जब परीक्षा देने के लिए पहुंचा तो स्कूल की प्रधानाचार्या व अन्य टीचर ने उसे परीक्षा देने से रोक दिया। लगभग साढ़े तीन घंटे तक छात्र को बाहर बैठाए रखा। इससे बच्चा अवसाद में आ गया। परीक्षा देने से रोके जाने पर वह काफी परेशान हो गया है। अभिभावक का कहना है कि परीक्षा से रोकने का कारण उन्हें नहीं बताया गया। उनका कहना है कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, पुलिस व अन्य स्थानों पर की गई है।
क्य है स्कूल का कहना
स्कूल की पीआर हेड प्रिया का कहना है अभिभावक ने चार माह से फीस जमा नहीं की थी। छह में से पांच पेपर बच्चे ने दिया था। अंतिम पेपर में परीक्षा देने से उसे रोका गया था।
Tags: #greaternoida #education