-आइसीसी कमेटी तो बनी, लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया 

-डीन पर लगा आरोप, दो महीने से पीड़िता को कर रहा परेशान 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा से सेक्सुअल असाल्ट का मामला प्रकाश में आया है। दो महीने तक जीबीयू प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो अब पीड़ित परिजन ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई है। उनका कहना है कि जीबीयू के डीन ने ही घटना को अंजाम दिया। आवाज को दबाने के लएि हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता को धमकी दी जा रही है कि ज्यादा बात आगे बढ़ाई तो उसकी पीएचडी खराब कर दी जाएगी। पूर्व में जीबीयू में कई ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके है। 

 

पीड़िता की बहन ने एक्स पर उठाई आवाज 

पूर्व में ट्विटर वर्तमान में एक्स पर पीड़िता की बहन ने आवाज उठाई है। उसने कहा है कि डीन ने पीएचडी छात्रा को अपने आफिस में बुलाकर कहा कि छह इंच का तो घुस जाता होगा इस जींस के अंदर। बाद में यह कहकर बात पलट दी कि वह मोबाइल की बात कर रहा था। इतना ही नहीं 20 मिनट तक डीन छात्रा से यह कहते रहे तकि आगे आजा, पीछे खड़ी हो जा। आरोप है कि अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छात्रा पर गलत दबाव बनाया गया। 

 

शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उसने मामले की शिकायत की तो आइएसीसी कमेटी तो बनाई गई, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसका आरोप है कि कुछ रसूखदार लोग आरोपी डीन को संरक्षण दे रहे है, जिस वजह से प्रशासन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

 

क्या बोले जिम्मेदार

जीबीयू प्रशासन का इस मामले में कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई जा रही है। 

 

पूर्व में जीबीयू में हुई ऐसी घटनाएं 

– वर्ष 2016 में छात्रा से शिक्षक ने किया बैड टच, छात्रा ने पढ़ाई छोड़ी

– वर्ष 2020 में एमफिल की छात्रा से प्रोफेसर ने की छेड़छाड़

 

Tags:  #greaternoida #gbu