-आईटीएस कॉलेज में ओरिएन्टेशन कार्यक्रम
-बीबीए व बीसीए छात्रों के लिए आयोजित हुआ ओरियंटेशन
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: आईटीएस कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुभारंभ 3.0 का आयोजन बीबीए एवं बीसीए कोर्सेस के लिए किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वाईके सैनी योगी (कंट्री हेड ड्रॉइसिस प्राइवेट लिमिटेड) ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आशुतोष अग्रवाल थे। संस्थान के निदेशक डाक्टर दिलीप सिंह ने सभी अतिथिओं एवं नव प्रवेशित विद्यार्थिओं का स्वागत किया। सभी छात्रों से कहा कि संस्थान उनके भविष्य को संभालने -सँवारने के साथ-साथ उनके बहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
जीवन में करें कड़ी मेहनत
मुख्य अतिथि वाईके सैनी योगी ने छात्रों को समझाया कि समझदारी से काम करें, और कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करें। जीवन में चाहे कितनी भी गलती हों लेकिन उनकी पुनरावृत्ति नहीं करें। गलती को स्वीकारते हुए जीवन में सामंजस्य बनाते हुए सही मार्ग पर आगे बढें तो सफलता निश्चित ही मिलती है। उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में कई अनुभवों को साझा किया। विद्यार्थिओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि आपको अपने लक्ष्य के प्रति शत-प्रतिशत समर्पित होकर हार की चिंता किये बिना आगे बढ़ना चाहिए।
हिंदी भाषी होने पर करें गर्व की अनुभूति
विशिष्ट अतिथि आशुतोष अग्रवाल ने अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्हों ने बताया कि हिंदी भाषी होने पर हमें गर्व अनुभव करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने एक हिंदी माध्यम स्कूल से पढ़कर जीवन में एक उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की। उनके उद्बोधन से सभी विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुए।
Tags: #greaternoida #education