– मनी एक्सचेंज की सुविधा मिलने से लाखों यात्रियों को होगा फायद

– जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट का अंतिम चरण में पहुंचा काम

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीमी प्रोजेक्ट में से एक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को मनी एक्सचेंज की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को सुविधा देने के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने ग्लोबल एक्सचेंज ग्रुप के साथ करार किया है। खास बात है कि यहां पर यात्रियों को किसी भी देश की करेंसी बदलने की सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होने के साथ ही मनी एक्सचेंज की सुविधा 24 घंटे मिलेगी। 

 

लाखों यात्रियों को होगा फायदा

जिले में बनने वाला एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को देखते हुए यहां पर यात्रियों को सभी सुविधाएं भी विश्व स्तरीय मिलेगी। एयरपोर्ट से विभिन्न देश के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के सामने मनी एक्सचेंज की दिक्कत आती है। इसे देखते हुए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने ग्लोबल एक्सचेंज ग्रुप के साथ करार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। एयरपोर्ट पर जल्द ही कुछ अन्य विश्व स्तरीय सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। जिस पर मंथन चल रहा है।

 

Tags : #Money #Exchange #Airport #Jewar