– महापंचायत के लिए किसानों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
– किसानो के बच्चों को क्षेत्रीय उद्योगों में 50 प्रतिशत का कोटा निर्धारित किया जाए
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: लंबे समय से चली आ रही अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा 10 सितंबर को पंचायत करेगा। पंचायत ज़ेवर तहसील पर होगी। पंचायत के लिए किसानों ने शनिवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
यह है किसानों की मांग
किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मेरठ मंडल प्रभारी नासिर प्रधान के नेतृत्व ज़ेवर तहसील में तहसीलदार विवेक भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि जेवर तहसील पर किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा किसानो की विभिन्न समस्या जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे एवं चौथे चरण में होने वाली भूमि अधिग्रहण का मुआवज़ा, भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 के तहत विस्थापित परिवारों को प्रति परिवार दस लाख रुपया, किसानो के बच्चों को क्षेत्रीय उद्योगों में 50 प्रतिशत का कोटा निर्धारित किया जाए। यूपीपीसीएल ने किसानों पर फ़र्ज़ी मुक़दमे एवं बिजली बिलों मे धांधली तहसील में वारिसान जन्म प्रमाण पत्र मुटेशन आदि के लिए किसान दर दर भटक रहे हैं। यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर ज़ेवर तक सर्विस रोड बनाना आदि समस्याओं को लेकर महापंचायत होगी। इस मौक़े पर नासिर प्रधान, हाजी ज़मील, अब्दुल खा, राशिद ख़ान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags : #Farmers #Protest #Jewar