द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी स्तिथ नन्ही दुनिया इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डाक्‍टर आरपी शर्मा को उत्तर प्रदेश शिक्षा रत्न अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान लख़नऊ स्तिथ सिटी मॉन्टैसरी स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम मंथन-2024 में दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा देश भर के करीब दो दर्जन से अधिक प्रदेशों से हजारों की संख्या में स्कूल्स प्रतिनिधि शामिल हुए। डाक्‍टर आरपी शर्मा को यह अवार्ड उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अनूठे कार्यों के लिए दिया गया।

 

विभिन्‍न विषयों पर हुआ मंथन

देश भर से लखनऊ पहुंचे शिक्षाविदों ने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ें विभिन्न आयामों जैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सूचना का अधिकार, स्कूल सुरक्षा मानकों सहित कई अन्य मुख्य नीतियों, समस्याओं एवं संभावित समाधान के बारे में मंथन हुआ I देश के भिन्न भिन्न प्रदेशों से पहुंचे शिक्षाविदों ने शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जाए इस विषय पर भी अपने विचार साझा किये I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी प्रशांत कुमार ने शिक्षा एवं विद्यालयों को सुरक्षा सम्बन्धी विचारों को साझा करते हुए आजमगढ़ की घटना पर प्रकाश डाला I उन्होंने अपने स्तर पर स्कूल सुरक्षा मानको के लिए गठित समिति एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अपने विचार साझा किये। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलाइन्ज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने आरटीई के विभिन्न आयामों जैसे अपात्र लोगों द्वारा प्रवेश पाना, फीस प्रतिपूर्ती में बढ़ोत्तरी, पात्रता की जांच का अधिकार आदि पर विचार रखे I एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डाक्‍टर अतुल श्रीवास्तव ने शिक्षा के क्षेत्र में आ रही नीतिगत परेशानियों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उनमें सुधार हेतु सरकार से सहयोग लेने की अपील कीI

 

 

Tags: #greaternoida #education