द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड पर स्थित दीपक अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर पर नई बस्ती के रहने वाले सोनू ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से जुड़वा बच्चों की मौत हो गई।

दरअसल, पीड़ित की पत्नी गर्भवती थी और उसका इलाज रेलवे रोड पर स्थित दीपक अस्पताल में एक महिला डॉक्टर द्बारा चल रहा था। बीती 18 तारीख को उसको लेबर पैन होने के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया। दो दिन अस्पताल में रहने के बाद उस महिला को वापस घर भेज दिया गया और डॉक्टरों द्बारा बताया गया कि अभी डिलवरी होने में टाइम है लेकिन फिर कल शाम अचानक महिला की तबीयत अचानक से खराब हो गई जब उसे वापस फिर से आसपास में एडमिट करने के लिए लाया गया तो अस्पताल वालो ने एडमिट नहीं किया। महिला की जान को खतरा बताते हुए दूसरे अस्पताल में एडमिट कराने की सलाह दी। इस दौरान घबरायें परिजनों ने आननफानन में उसको दादरी के ही रेलवे रोड पर स्थित कृश डिवाइन अस्पताल में एडमिट कराया जहाँ डिलीवरी के दौरान महिला के दो जुड़वां बच्चे म्रत पैदा हुए। इसी को लेकर पीड़ित परिजन फिर से दीपक अस्पताल पहुँचे और वहा अस्पताल के गेट पर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुँच गई और परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद परिजन शांत हुए और उन्हें वापस घर भेज दिया गया। थाना प्रभारी दादरी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नई बस्ती के रहने वाले सोनू नाम के एक व्यक्ति द्वारा अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर के खिलाफ थाने पर एक तहरीर प्राप्त हुई है। इस मामले की जाँच करके सम्बंधित रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी। फिलहाल परिजनों को शांत कराकर वापस घर भेज दिया गया है।