– एफडी तोड़कर आरोपितों ने ठगी की घटना को दिया अंजाम  

– ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा दो में रहने वाले व्यक्ति के साथ हुई ठगी 

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर डेल्टा दो में रहने वाले डीएमआरसी के सेवानिवृत्त जीएम वीरेंद्र शर्मा से 26 लाख रूपये की ठगी कर ली गई। यह ठगी आईजीएल का पेमेंट बकाया होने के नाम पर की गई। घटना के बाद साइबर सेल कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर फ्राड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। 

 

एप डाउनलोड कराया

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि फरीदाबाद में बुधवार को कंडोलेंस में गए थे। उनके मोबाइल पर आईजीएल गैस पाइपलाइन का पेमेंट बकाया होने का मैसेज आया। उन्होंने मैसेज में दिए नंबर पर बात की और कहा कि उन्होंने तो पूरा पेमेंट जमा कराया हुआ है। उनके मोबाइल की आईजीएल एप में जीरो बकाया होना दिखा रहा है। इस पर ठगों ने एप डाउनलोड कराया और उसके बाद वीरेंद्र शर्मा की मोबाइल बैटरी डाउन होने के चलते मोबाइल बंद हो गया। कुछ देर बाद कई बार में पीड़ित के खाते से 26 लाख रूपये की ठगी हो गई। 

 

बैंक खाता चेक करने पर हुई जानकारी 

बैंक खाता चेक करने पर पता कि खाते से 26 लाख रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। साइबर सेल के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की गई। बैंक शाखा और सिम आपरेटर कंपनी से संपर्क किया। तब पता चला कि एफडी तोड़कर 26 लाख रुपये की ठगी की गई है। उन्होंने ठगों द्वारा ई सिम लेकर ठगी को अंजाम देने और सिम का एक्सेस ठगों के पास होने की संभावना जताई है। 

 

क्या बोले अधिकारी 

एसीपी साइबर सेल गौतमबुद्ध नगर विवेक रंजन राय ने बताया कि जल्द ही साइबर ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। 

 

Tags : #CyberFraud #NoidaPolice